My Obsessive Ex-husband
मोहब्बत में गलतियां माफ़ की जा सकती है लेकिन कब तक ? दो साल तक कश्मीरा ने अपनी अनचाही शादी को निभाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो नाकामियाब रही । उस शक्श के सामने जो एक निहायती घमंडी और बेरहम इन्सान था । रक्षक बजाज एशिया का बिजनेस किंग जिसके आगे पूरी दुनिया झुकती है । जिसे सिर्फ अपने नाम , रुतबे और पैसे से मतलब है ! इन सबको बरकरार रखने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकता है वही दूसरी तरफ है उसकी बीवी कश्मीरा बजाज.. जिसे रक्षक ना चाहते हुए अपनी शोहरत को बरकरार रखने के लिए शादी की । लेकिन इस शादी के बदले रक्षक ने कश्मीरा को हमेशा दर्द , झख्म और तकलीफें दी! कहने के लिए वो एक शादी के बंधन में जुड़ी हुई थी लेकिन असलियत ने वो एक पिंजरे में कैद थी। तो क्या होगा इस कहानी में ? क्या कश्मीरा इस दर्द से आजाद हो पाएगी ? क्या वो रक्षक के साथ बंधे इस अनचाहे रिश्ते को तोड़ देगी ? या रक्षक उसे इसी तरह हमेशा कैद करके रखेगा ? जानने के लिए पढ़िए "My Obsessive Ex-husband "