उसने रूम खोलने के लिए डोर नॉब को जेसे ही घुमाया वैसे उसे अहसास हुआ कि रूम अंदर से लॉक है , जिसे रक्षक के चेहरे पर एक इविल स्माइल आ गई ।
उसने उस डोर को देखते हुए मुस्कुरा कर कहा "मेरी ही जगह पर मुझसे बचने की कोशिश ! व्हाट अ स्टूपिड गर्ल यू आर हार्टबीट... बट आई लाइक इट !" कहते हुए उसने अपने फोन में कुछ किया और अचानक वो रूम अपने आप खुल गया ।
रूम खुलते ही रक्षक रूम में एंटर हुआ उसने अपनी नजरे पूरे रूम में घुमाई लेकिन उसे वहां कोई नजर नही आया , जिसे उसकी आइब्रोज जुड़ गई । रक्षक वहां से जाने के लिए मुड़ा की तभी अचानक एक लड़की वाशरूम से बाहर निकली जो कोई और नहीं बल्कि कश्मीरा थी ।
तो ये है कश्मीरा , कश्मीरा बजाज .... रक्षक बजाज की बीवी । उम्र तकरीबन 19 साल , 5'6 इंच हाइट जो शायद रक्षक के कंधे तक भी नही आती थी ।
कश्मीरा और रक्षक की शादी को दो साल हो चुके थे , लेकिन इस शादी से कश्मीरा को सिर्फ और सिर्फ दर्द , तकलीफें और जख्म ही मिले थे । वो हर मुमकिन कोशिश करती थी रक्षक की पसंद बनने की , लेकिन रक्षक उसे सिर्फ नफरत करता आया था
रक्षक की इस नफरत की असली वजह तो कश्मीरा खुद भी नही जानती थी , वो बस इतना जानती थी की दो साल पहले हुई जबरदस्ती की शादी की वजह से रक्षक उसे इस तरह हार्शली बिहेव करता है , रक्षक ये शादी बिलकुल नही करना चाहता था ।
लेकिन रक्षक को अपने डैड हर्षवर्धन बजाज के दबाव में आकर ये शादी करनी पड़ी सिर्फ और सिर्फ अपने नाम और रुतबे को बचाने के लिए ।
रक्षक को सिर्फ अपने नाम , शोहरत , रुतबे और अपने बिजनेस से मतलब था । इन दो सालों में उसने जितना हो सका कश्मीरा को दर्द दिया , जख्म दिए ताकि वो अपनी नफरत को जाहिर कर सके और कश्मीरा को तड़पा सके।
लेकिन कश्मीरा उफ्फ तक किए बगैर सब सहती रही । रक्षक ने उसे टॉर्चर किया ताकि वो इस शादी को तोड़ दे , उसे डाइवोर्स लेकर उसे दूर हो जाए । लेकिन कश्मीरा ने ऐसा नही किया , इसी बात की फ्रस्टेशन रोज रोज बढ़ती जा रही थी रक्षक में ।
कश्मीरा अभी अभी फ्रेश होकर निकली थी , उसने एक लूज टी शर्ट और फ्लेयर्ड प्लाजो पहना हुआ था । बाल भीगे हुए थे , जिसे पानी टपक रहा था , उसके आधे बाल उसकी गर्दन पर चिपके हुए थे । नहाने की वजह से कश्मीरा किसी कश्मीरी सेब की तरह बिलकुल लाल पड़ चुकी थी , कश्मीरा को इस तरह देख एक पल के लिए रक्षक की नजरे उसके ऊपर थम सी गई ।
रक्षक को अपना गला सूखता हुआ महसूस हो रहा था , आज पहली बार था जब वो कश्मीरा को इतने गौर से देख रहा था । वरना उसने कभी भी कश्मीरा पर ध्यान ही नही दिया था , शादी के बावजूद वो दोनो अलग रूम में रहते थे । रक्षक अपनी अजीब सी नज़रों से कश्मीरा को नीचे से ऊपर तक देख रहा था ।
वही रक्षक को अपने रूम में देख कश्मीरा को एक झटका लगा , वो हैरानी से रक्षक को देखने लगी । क्यू की इन दो सालों में आज पहली बार रक्षक खुद चल कर उसके रूम में आया था ,रक्षक को वहां देख कश्मीरा घबरा सी गई ।उसे लगा उसका रक्षक के रूम में बिना इजाजत के जाना उसे पसंद नहीं आया , जिसकी सजा देने वो यहां आया है ।
ये सोचते हुए कश्मीरा अपनी सारी सहमी सी आवाज में बोली "में में आपके रूम में नही आना चाहती थी , लेकिन डैड का फोन आया था । उन्हे अर्जेंट आपसे बात करनी थी , उन्होंने मुझसे कहा की में आपकी बात उनसे करवा दू क्यू की आप उनका कॉल नही उठा रहे !"
कश्मीरा के मुंह से हर्षवर्धन बजाज का जिक्र सुन रक्षक की आईब्रोज जुड़ गई , उसने कश्मीरा को घूरते हुए कहा "तुमने उनसे बात की ?"
उसके सवाल पर कश्मीरा ने डरते हुए अपनी गर्दन हां में हिलाई , जिसे देख रक्षक उसकी तरफ अपने कदम बढ़ाते हुए बोला "क्या जरूरत थी उनका फोन उठाने की ? तुमसे पहले भी कहा है मेने मेरी फैमिली से दूर रहो ,तुम्हे उनसे कनेक्शंस बनाने की जरूरत नहीं है । क्यू की तुम एक टेंपरेरी पर्सन हो , जिसे बस कुछ वक्त तक मेरी बीवी बन कर रहना है !"
रक्षक की बात सुन कश्मीरा की आंखो में आंसू आ गए , वो अपने कदम पीछे लेते हुए धीरे से बोली "कुछ वक्त के लिए ही सही लेकिन में आपकी बीवी हूं! जब तक ये रिश्ता पूरी तरह खत्म नही होगा मेरा आपके परिवार से रिश्ता बना रहेगा !"
कश्मीरा की बात सुन रक्षक अपना सर टेढ़ा करते हुए बोला "ओह रियली ? लेकिन में तुम्हे अपनी बीवी मानता ही नहीं तो तुम मेरी बीवी होने का हक केसे जमा सकती हो मिस कश्मीरा व्यास! तुम मेरे लिए सिर्फ और सिर्फ दो साल की डील हो , एक कॉन्ट्रैक्ट हो जिसे में बहोत जल्द खत्म करने वाला हु ।"
कश्मीरा अपने कदम पीछे खींचते हुए हिम्मत करके बोली "आपके मानने ना मानने से सच्चाई नही बदलेगी! में आपकी बीवी हु, शादी हुई थी हमारी । जबरदस्ती ही सही लेकिन हमारे बीच एक रिश्ता जुड़ा था , जिसे झुठलाने का हक नही है आपको !"
"ओह रियली मिस कश्मीरा ! आज कुछ ज्यादा ही जुबान नही चल रही तुम्हारी मेरे सामने ... रिश्ता , शादी , बीवी !" ये कहते हुए रक्षक कश्मीरा के बेहद करीब आ गया था , वही पीछे जाते जाते कश्मीरा दीवार से सट चुकी थी । अब उसके लिए पीछे जाने का कोई रास्ता नही था और उसके ठीक सामने रक्षक खड़ा हुआ था ।
रक्षक कश्मीरा के सर के ऊपर दीवार पर अपना हाथ टिकाते हुए उसके ऊपर हल्का सा झुक गया , जिसे कश्मीरा घबरा ते हुए दीवार से चिपक गई । और उसने अपनी आंखे कस के बंद करली , कश्मीरा को खुद से डरता देख रक्षक के चेहरे पर एक इविल स्माइल आ गई ।
उसने कश्मीरा की बंद आंखो को देखते हुए सर्कास्टिक वॉइस में कहा "कही ऐसा तो नहीं मुझे किसी और के साथ बेड पर उस पोजीशन में देख तुम्हारे सोए हुए अरमान जाग गए है ?"
रक्षक की ये बात सुनते ही कश्मीरा ने झटके से अपनी आंखे खोलते हुए उसे हैरत भरी निगाहों से देखा ।
उसके चेहरे के एक्सप्रेशन देख रक्षक ने धीरे से कहा "अगर ऐसा है तो बता दो तुम्हे खुश करने के लिए हाजिर हूं में ! आफ्टर ऑल थोड़े वक्त के लिए ही सही बीवी हो तुम मेरी तुम्हारे लिए इतना तो कर ही सकता हु !" कहते हुए रक्षक ने अपने दूसरे हाथ से कश्मीरा के गाल को सेंशुअली टच किया ।
उसकी बाते सुन कश्मीरा के हाथों की मुट्ठी कस गई ,हां रक्षक उसका पति था लेकिन आज उसकी बातें उस रक्षक का टच उसे अच्छा नही लगा । उसे रक्षक की बातों और छुअन से घिन आने लगी, अपनी ही बीवी के लिए कोई इंसान इस तरह केसे बोल सकता था ।
कश्मीरा को चुप देख रक्षक इविल स्माइल करते हुए बोला "व्हाट हैपेंड हार्टबीट ? तुम तो बिलकुल खामोश हो गई , क्या कुछ गलत कहा मेने ?" कहते हुए रक्षक की उंगलियां कश्मीरा के गाल से होते हुए उसकी गर्दन पर स्लाइड करने लगी ।
जिसे कश्मीरा की पूरी बॉडी में एक करेंट सा दौड़ गया ।अब कश्मीरा को रक्षक की बातों पर गुस्सा आ रहा था, उसने हिम्मत करते हुए गुस्से भरी आवाज में कहा "दूर हटिए मुझसे !"
उसकी बात सुन रक्षक ने उसकी तरफ देखा , तो कश्मीरा एक बार फिर तेज आवाज में बोली "मेने कहा दूर हटिए मुझसे !" कहते हुए उसने रक्षक को खुद से दूर धकेल दिया ।
धक्का देने से रक्षक कश्मीरा से दो कदम दूर हो गया , उसके दूर होते ही कश्मीरा ने अपनी जेड ग्रीन आंखो से उसकी चॉकलेट ब्राउन आंखो में देखते हुए मायूसी से कहा "बीवी हु कोई मिस्ट्रेस नही ! जिसे इन सब की ख्वाहिश होगी , ना कभी मैने आप करीब आने की कोशिश की है ना कभी चाहा है की आप इस तरह इतने घटिया खयाल रखते हुए मेरे करीब आए! हां अगर एक बीवी समझ कर आप मेरे करीब आते तो में आपको रोकती भी नही , लेकिन आपको अपनी बीवी से नही बल्कि उन लड़कियों से ताल्लुक रखना है जो आपको बस एक रात सुकून पोहोचाय ! आपके साथ एक रात बेड पर बिताए फिर अगले दिन उसके और आपके बीच सिर्फ एक डील के अलावा कुछ ना बचे !! बट में ऐसी लड़की नही हु रक्षक , मेने आपसे शादी की है बीवी हु में आपकी कोई बाजारू औरत नही हु !"
कश्मीरा ये सब एक ही सांस में बोल गई जिसे उसकी सांस फूलने लगी , वो अपनी आंसुओं से भरी आंखो से रक्षक को देख रही थी ।
कश्मीरा की ऐसी बाते सुन रक्षक ने अपनी गर्दन टेढ़ी करते हुए व्यंग तरीके से कह "तुम वैसी नहीं हो ! राइट मिस कश्मीरा बजाज , तुम उन बाजारू लड़कियों जैसी नही हो... क्यू की वो पैसों के लिए कुछ भी कर जाति है !"
कहते हुए रक्षक ने अपनी नजरे कश्मीरा की नजरो से मिलते हुए नफरत भरी आवाज में कहा "यू आर राइट , तुम उन जेसी नही बल्कि तुम उनसे भी बदतर हो , क्यू की तुम जैसी लड़की पैसे और स्टेटस के लिए इतना गिर सकती है की किसी billionaire और मशहूर इंसान पर झूठा इल्जाम लगा कर उसे शादी कर सकती है !"
ये सुनते ही कश्मीरा रक्षक को अचरज से देखने लगी , एक ओर नया इलाज लग रहा था उस पर । वो हैरानी से रक्षक को देखते हुए बोली "जूठा इल्जाम ? शादी , कहना क्या चाहते है आप !"
"ओह प्लीज ये ड्रामा मेरे सामने मत करना , बहोत अच्छे से जान गया हूं में तुम्हे ! तुम जैसी दो कौड़ी की लड़कियां , अमीर घराने के लड़को और बिजनेस मैन को फसा कर अपनी जिंदगी ऐश से गुजरने के ख्वाब सजाती है और जब उनकी असलियत सामने आ जाती है तो मासूम बनने का नाटक !" कहते हुए रक्षक ने कश्मीरा को अजीब सी नज़रों से देखा ।
उसकी बात सुन कश्मीरा की आंखो से आंसू बहते हुए उसके गालों पर आ गए , उसे समझ ही नही आ रहा था की आखिर उसने किया क्या है । कोनसी गलती की है उसने जो रक्षक उसपर ये इल्जाम लगा रहा है ।
कश्मीरा को बोलने को हुई की तभी अचानक रक्षक उसे कंधो से थामते हुए दीवार से लगा देता है । ये सब इतनी जल्दी हुआ की कश्मीरा को कुछ समझ ही नही आया , रक्षक की पकड़ कश्मीरा पर काफ़ी तेज़ थी जिसे उसे तकलीफ हो रही थी ।
रक्षक कश्मीरा को दीवार से लगाए सर्कास्टिकली बोला "अगर सिर्फ पैसे चाहिए थे तो बस एक बार मेरे बेड पर आ जाती । एक रात एक खूबसूरत हसीन रात बिता लेटी मेरे साथ । अपने सारे एफर्ट्स वहां लगा लेती तो इतने पैसे देता की पूरी जिंदगी तुम्हे किसी और के करीब जाने की जरूरत ना पड़ती, लेकिन तुमने एक रात नही हर रात हसीन करने के ख्वाब सजाए .... तुम जेसी...."
रक्षक ने इतना ही कहा था की अचानक कश्मीरा ने उसे खुद से दूर करते हुए उस के गाल पर एक जोर दार थप्पड़ झड़ दिया ।
क्रमशः
क्या होगा आगे ? क्या होगा कश्मीरा के इस थप्पड़ का अंजाम ? क्या कश्मीरा अपनी बेगुनाही साबित कर पाएगी ? जानने के लिए पढ़ते रहिए ये कहानी ।
like share और comments जरूर कर देना एंड हां फॉलो जरूर करना मुझे … मिलते है अगले चैप्टर में तब तक बाय ❤️😘

Write a comment ...